छुट्टी पर घर आया था जवान...शौच के बाद हाथ-पैर धोने तालाब में गया, पैर फिसला और गहरे पानी में डूबकर हुई मौत; मची चीख-पुकार
Friday, Jul 04, 2025-11:20 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में तालाब में डूबकर सेना के एक जवान की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे...
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि असम में तैनात सेना का जवान बसंत राम (39) कुछ दिन पूर्व छुट्टी में टेकनिवास गांव स्थित अपने घर आया हुआ था। बसंत राम शौच करने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए तालाब के समीप गया था। इस दौरान पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया। इस घटना में उसकी डूबकर मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।