पूर्वी चंपारण में दर्दनाक हादसा: बूढ़ी गंडक नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूबे, तलाशी अभियान जारी

Tuesday, May 13, 2025-08:33 AM (IST)

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सोमवार को एक नदी में तीन बच्चे लापता हो गए, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान लापता हुए तीन बच्चे

पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे रूपानी क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे कि तभी वे तेज बहाव में बह गए। मधुबन थाने के प्रभारी संजीव मौआर ने  कहा, ‘‘गोताखोरों को बच्चों की तलाश में लगाया गया है, लेकिन वे अभी तक नहीं मिले हैं। हमने तलाशी अभियान में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को भी बुलाया है। एसडीआरएफ कल अभियान में शामिल होगी।'' उन्होंने बताया कि बच्चों की पहचान अंजलि कुमारी (9), नंदनी कुमारी (10) और चमचम कुमार (6) के रूप में हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static