नहाने के दौरान महानंदा नदी में डूबने से दो-भाई बहन की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Thursday, May 01, 2025-06:03 PM (IST)

Bihar News: बिहार में किशनगंज जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां नदी में नहाने के दौरान डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत स्थित पोरलावाड़ी गांव के निकट की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान महानंदा नदी में डूबने से दो-भाई बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आठ वर्षीय निश्वत अंजुम और उसका भाई पांच वर्षीय मोहम्मद तहशीन के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबता देख नदी किनारे एक बच्चे ने गांव जाकर जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी राहुल कुमार, नगर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन मौक़े पर टीम लेकर पहुंचे। जहाँ घटना की जानकारी ली।