शादी में डांस के दौरान भिड़े दो पक्ष, दुल्हन के भाई की पीट-पीटकर हत्या; बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

Thursday, May 01, 2025-04:31 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान नाच में हुई मारपीट में दुल्हन के छोटे भाई की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद शादी का माहौल गमगीन हो गया। 

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि भोजपुर जिले के अगिआंव थाना क्षेत्र के हेतमपुर से एक बारात जिगना गांव में आई हुई थी। इस दौरान नाच की भी व्यवस्था की गई थी। इसी दौरान नाच में नर्तकी को पैसा देने के सवाल पर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान गंभीर चोट लग जाने के कारण दुल्हन के भाई अभिमन्यु कुमार की मौत हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि मारपीट में अरविंद कुमार, राहुल कुमार तथा मनीष कुमार घायल हो गये हैं। सभी को इलाज के लिए सासाराम अस्पताल लाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static