बड़े भाई ने बस इतनी सी बात पर टोका तो भड़क गया छोटा भाई, चाकू से मारकर कर दी हत्या

Monday, Apr 21, 2025-11:01 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मामूली सी बात पर अपने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नौरंगाबाग कोढ़ीयापट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की रात मामूली विवाद में प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रदीप घर के बाहर चाकू लेकर घूम रहा था। साहिल उसे टोका तो वह भड़क गया और साहिल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफ़एसएल) की टीम मामले की जांच कर रही है। प्रदीप मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। उसका इलाज चंडीगढ़ में हो रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static