"मुझे बचा लो", ससुराल में हो रही थी बहन की पिटाई, बचाने पहुंचा भाई तो जीजा के भाई ने चाकू घोंपकर मार डाला

Saturday, Apr 12, 2025-05:40 PM (IST)

Araria Crime News: बिहार के अररिया जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक को उसके जीजा के भाई ने चाकू घोंपकर मार डाला। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

ससुराल में हो रही थी बहन की पिटाई

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के बाघनगर गांव का है। घटना शुक्रवार देर रात हुई। मृतक युवक की पहचान जमरा गांव निवासी मोहम्मद इशाद के 35 वर्षीय पुत्र हाफिज कुदरत तुल्ला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाफिज कुदरत तुल्ला की बहन की शादी तहसीन उमर से हुई थी। उसका जीजा दूसरे राज्य में रहकर नौकरी करता है। बहन घर में अकेली रहती थी। भाई को पता चला कि उसकी बहन की ससुराल में पिटाई हो रही है। वह उसको बचाने के लिए 10 किमी दूर अपनी बहन के घर पर पहुंचा, जहां पर जीजा के चचेरे भाई ने उसकी भी पिटाई कर दी। साथ ही उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे पूर्णिया जीएमसीएच में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने न्याय की मांग की है और कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बताया जा रहा है कि 10 दिन बाद युवक की शादी होने वाली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static