"अपनी बहन का मोबाइल नंबर देना!", यह सुनते ही गुस्से से आगबबूला हुआ भाई, अपने तीन दोस्तों को मारा चाकू
Thursday, Apr 10, 2025-05:47 PM (IST)

Ara Crime News: बिहार के आरा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक ने अपने ही दोस्तों को चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक के दोस्तों ने उससे उसकी बहन का मोबाइल नंबर मांगा था, जिसके बाद युवक ने उन पर चाकू से प्रहार कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव का है। घायलों की पहचान सोंघट्टा गांव निवासी विकास कुमार (21), अजीत कुमार ( 30) और सुभाष राय (40) के रूप में हुई है। आरोपी युवक भी सोंघट्टा गांव निवासी बब्लू पांडेय (25) है। घटना को लेकर आरोपी ने बताया कि मंगलवार की शाम सभी दोस्त गांव में ही स्थित बगीचे में बैठे हुए थे तभी तीनों दोस्त बहन का मोबाइल नंबर मांगने लगे। मैंने नंबर देने से मना किया तो कहने लगे कि इसका फोन छिन लो। मैं किसी तरह घर पहुंचा। बुधवार को जब मैं खेत में जा रहा था तभी तीनों ने मुझे घेर लिया और मारपीट करने लगे। मैंने जेब में एक चाकू रखा हुआ था। मारपीट के दौरान चाकू तीनों को लग गई। वहीं, घटना के बाद आरोपी युवक भागने लगा, लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।