आसमान से बरसी मौत, बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की गई जान; मची चीख-पुकार

Wednesday, Apr 09, 2025-11:32 AM (IST)

Begusarai News: बिहार के कई जिलों में बारिश होने से मौसम में बदलाव देखने को मिला, जिससे लोगों को तपती-झुलसाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं कुछ जगहों पर बारिश और वज्रपात लोेगों के लिए आफत बन गया। दरअसल बेगूसराय के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।   

बेगूसराय में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात से लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, एक घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में घटित हुई तो वही दूसरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर पंचायत में जबकि तीसरा हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ है। इधर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र और मटिहानी थाना क्षेत्र में भी घटना हुई। बताया जा रहा है कि इन हादसों में खेत में काम करते हुए लोगों को आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में ठनका गिरने से खेत में खड़ी अंशु कुमारी की मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद संजू देवी, आंचल और मुस्कान भी वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं बलिया थाना क्षेत्र में पति-पत्नी पर आकाशीय बिजली आफत बनकर गिर पड़ी जिससे पति की तत्काल मौत हो गई और पत्नी झुलस गई। इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में फसल देखकर घर लौट रहे एक 45 वर्षीय किसान पंकज महतो की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

परिजनों में मची चीख-पुकार

वहीं जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से सन्हा पश्चिम गांव निवासी कालो पासवान की पत्नी इंदिरा देवी (55) की झुलसकर मौत हो गई। इंदिरा देवी आज खेत में गेहूं काटने गई थी। इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई। वहीं जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से सिहमा गांव निवासी 80 वर्षीय जनार्दन महतो की मौत हो गई है। वहीं इन दर्दनाक घटनाओं की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। वही हादसों की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। वही प्रशासन द्वारा लोगों को अपील की जा रही है कि वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी होने पर एहितयात बरतें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static