भाभी की छोटी बहन के प्यार में पागल हुआ युवक, करना चाहता था शादी...मना किया तो ले ली भाई के ससुर की जान

Sunday, Apr 13, 2025-01:04 PM (IST)

Gopalganj Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले में एक युवक ने अपनी भाभी के पिता की गला रेतकर निर्मम हत्या कर (Murder of Bhabhi's Father) दी। बताया जा रहा है कि युवक अपनी भाभी की छोटी बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन यह रिश्ता भाभी के पिता को मंजूर नहीं था, जिसके बाद युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं, अब पुलिस ने दो सप्ताह बाद इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भाभी की छोटी बहन के साथ करना चाहता था शादी

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहां गांव का है। मृतक की पहचान लक्ष्मी निवास सिंह के रूप में की गई है, जोकि सब्जी विक्रेता थे। हथुआ एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दो सप्ताह पहले सब्जी बेचने वाले की धारदार हथियार से हत्या हुई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। उनकी हत्या उनकी बड़ी बेटी के देवर रूपेश सिंह ने की थी। आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रूपेश सिंह अपनी भाभी की छोटी बहन को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन यह रिश्ता भाभी के पिता को मंजूर नहीं था। इस बात को लेकर दोनों में काफी विवाद हुआ। जिसके बाद युवक ने अपना आपा खो दिया और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची।

2 युवक गिरफ्तार

वहीं, मौका पाकर दोनों ने लक्ष्मी निवास की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी और फिर मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। इधर, पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल रूपेश सिंह और उसके दोस्त को दो सप्ताह बाद मीरगंज से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static