पटना में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे 8 युवक, एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान
Monday, Apr 07, 2025-05:50 PM (IST)

बिहार डेस्क: राजधानी पटना में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान 8 युवक डूब गए। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई जबकि पांच को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया।
जानकारी के अनुसार, घटना मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव की है। मृतकों की पहचान मो. मेराज, मो. इब्राहिम और मो. अमीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी युवक बाहर रहकर काम करते थे। वहीं गांव में एक शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने सभी लोग पहुंचे थे। इसी बीच सभी गंगा नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान 8 युवक नदी में डूब गए, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है।
बालू की अवैध कटाई के कारण हुआ हादसा- ग्रामीण
वहीं स्थानीय गोताखोरों ने तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा दिया गया है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा नदी में बालू की अवैध कटाई के कारण हुआ है। इससे पहले भी मोकामा में अवैध कटाई से तीन दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।