पहले फोड़ी आंख, फिर काटा प्राइवेट पार्ट ....बिहार के मधुबनी में युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में मची सनसनी
Tuesday, Mar 25, 2025-05:04 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की आंख फोड़ दी गई। इतना ही नहीं, उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के हरलाखी थानाक्षेत्र के फुलहर गांव की है। मृतक की पहचान गांव के ही शनिचर मुखिया के बेटे धनवीर मुखिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, धनवीर का गांव में किसी के साथ झगड़ा हुआ था। वहीं परिजनों ने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों ने धनवीर की हत्या की है। बताया जा रहा है कि युवक नागालैंड में मजदूरी का काम करता था और वह होली मनाने के लिए अपने घर आया था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से युवक के पैंट, बेल्ट और मोबाइल का बैक कवर बरामद किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है