Bihar Crime News: बिहार में सनसनीखेज वारदात, डायन होने के शक में दंपति की बेरहमी से हत्या; जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Mar 18, 2025-09:11 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में कथित तौर पर डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गांववालों ने दंपति को एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उतारा मौत के घाट
अधिकारी ने बताया कि घटना झाझा थानाक्षेत्र क चिल्को गांव की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और उनकी पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गांववालों ने दंपति को एक सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद उनकी हत्या कर दी। उन्होंने हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच जारी है।
मृतक के बेटे रंजीत भुल्ला ने आरोप लगाया कि मसान घाट के रहने वाले अशोक भुल्ला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके माता-पिता की हत्या की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अशोक भुल्ला के परिवार में एक व्यक्ति की बीमार पड़ने पर मौत हो गई थी, जिसको लेकर दंपति पर टोटका करने का आरोप लगा था।