जमीनी विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या! 5 महीने की गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- जेठ ने...

Tuesday, Dec 02, 2025-11:06 AM (IST)

Nawada Crime News: बिहार के नवादा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव में की है। मृतक की पहचान माधो बीघा गांव निवासी अर्जुन यादव के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ त्रिलोकी कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल कुमार की पत्नी प्रीती कुमारी पांच महीने से गर्भवती हैं। इसके कारण उनके पति ने उन्हें कुछ दिनों के लिए मायके नंदलाल बीघा भेजा था। घटना के समय वह अपने मायके में थीं। राहुल का फोन नहीं लग रहा था। इसी बीच सोमवार को उसकी पत्नी को मौत की खबर मिली। ससुराल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि  राहुल के शव पर गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप मृतक के बड़े भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर लगाया है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static