पिता की दूसरी शादी से नाराज थे बेटा-बहू, बेटी... पीट-पीटकर कर दी हत्या; डबल मर्डर से बिहार में सनसनी

Thursday, Mar 20, 2025-11:52 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी जिले से डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बच्चों ने धारदार हथियार से अपने माता (सौतेली मां) और पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। डबल मर्डर की इस घटना को बेटा-बहू और बेटी ने मिलकर अंजाम दिया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। 

पिता ने 7 महीने पहले की थी दूसरी शादी 
जानकारी के अनुसार, घटना चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के हताहरपुर गांव की है। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय भगवान शाह और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भगवान शाह की पहली पत्नी की 2 साल पहले मौत हो गई थी। वहीं 7 महीने पहले उसने दूसरी शादी कर ली थी। पिता की दूसरी शादी से उनका बेटा, बहू और बेटी नाराज चल रहे थे। 

200 मीटर दूर खेत से मिला पत्नी का शव 
बुधवार को इसी बात फिर विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बच्चों ने बैट, बांस से पीट-पीटकर पिता और सौतेली मां की हत्या कर दी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को भगवान शाह का शव घर के दरवाजे के पास ही मिला। जबकि उसकी पत्नी का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर मक्के की खेत से मिला। 

इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे, बहू और बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static