तेजस्वी यादव के करीबी RJD नेता की हत्या, इलाके में फैली सनसनी; पैसों के विवाद में अपराधियों ने ईंट-पत्थर से किया हमला

Saturday, Apr 26, 2025-10:55 AM (IST)

RJD leader murder: बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, वह आम लोगों के साथ-साथ अब नेताओं को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां राजद नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम जीनिस राय की हत्या कर दी गई। दरअसल, 23 अप्रैल को उनपर हमला हुआ, वहीं 25 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजद नेता की मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। 

पैसे को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव की है। बताया जा रहा है कि राम जीनिस राय का गांव के ही दिनेश कुशवाहा से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं बीते 23 अप्रैल को जब जीनिस राय चाय की दुकान पर कुशवाहा से अपने पैसे मांगने पहुंचे तो दोनों में बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कुशवाहा और उसके एक सहयोगी ने ईंट-पत्थर से जीनिस राय पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
आनन-फानन में राय को सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे। उनकी मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static