पटना में रिटायर्ड DSP के बेटे ने खुद के सिर में मारी गोली, परिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या, इलाके में सनसनी
Saturday, Apr 26, 2025-01:27 PM (IST)

Bihar News: बिहार के पटना में रिटायर्ड डीएसपी (DSP) के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिटायर्ड डीएसपी अरुण कुमार चौधरी के 40 वर्षीय बेटे नीरज कुमार ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में खुद को शूट किया। घटनास्थल में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात की है। नीरज ने सुसाइड नोट में परिवारिक कलह से तंग होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नीरज नशे की लत से जूझ रहा था और आर्थिक तंगी के कारण परिवार से अक्सर विवाद करता था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।