बेटे की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे...तभी ट्रक ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत
Wednesday, Apr 30, 2025-01:59 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर बेलगाम ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साढ़ू घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, हादसा पटना-आरा मुख्य मार्ग पर बिहटा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी अशोक राय (50 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अशोक राय के इकलौते बेटे सुधीर कुमार की शादी 11 मई को होने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। हर किसी में उत्साह था। अशोक राय अपने साढ़ू बलराम यादव के साथ मौदही गांव में एक रिश्तेदार को शादी का कार्ड देने गए थे। वहां पर निमंत्रण देने के बाद वह स्कूटी से लौट रहे थे तभी पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अशोक राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साढ़ू गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इधर, जैसे ही हादसे की जानकारी घर वालों को हुई तो कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।