पहले घोटा गला, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर भट्ठी में जलाए............प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी को दी खौफनाक मौत
Saturday, May 03, 2025-12:06 PM (IST)

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बेहद ही दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक पिता ने अपनी बेटी को प्यार करने की सजा मौत देकर दी। पिता ने लड़की को बेरहमी से मौत के घाट उतार फिर उसके शव के टुकड़े कर भट्ठी में जला दिए।
गांव के चौकीदार ने पुलिस को किया सूचित
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि गांव के चौकीदार के माध्यम से इस घिनौनी वारदात का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद उसके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। बताया जा रहा है कि आरोपी की बेटी किसी से प्रेम करती थी। यह बात उसको पसंद नहीं थी जिसके चलते गुस्से में आकर उसने अपनी बेटी की जान ली। चार अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर पिता ने वारदात को अंजाम दिया।
DJ की तेज आवाज में गला घोट उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि बड़ी चतुराई के साथ पिता ने बेटी को मारने की योजना बनाई। 24 अप्रैल की शाम को आरोपी पिता ने अपने घर पर डीजे पार्टी का आयोजन किया। बड़ी चालाकी के साथ डीजे की तेज आवाज में बेटी का गला घोट हत्या कर दी। फिर सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े कर भट्ठी में जला दिए। इधर पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है। इस वारदात में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। वहीं इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।