छोटे बेटे के तिलक समारोह की हो रही थी तैयारियां......बड़े को बदमाशों ने गोलियां से भूना, सासाराम में चौकीदार के बेटे के मर्डर से मचा हड़कंप

Monday, May 05, 2025-10:07 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले से एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां सासाराम में रविवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने चौकीदार के बेटे को गोली मार मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना तिलौथू थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान अभिनंदन पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक तिलौथू थाना में कार्यरत चौकीदार अवधेश पासवान का पुत्र था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चौकीदार अवधेश पासवान के घर में उसके छोटे बेटे का तिलक समारोह होना था। जिसके चलते घर में साज-सज्जा का काम चल रहा था। समारोह में शामिल होने के लिए घर में बहुत सारे मेहमान भी आए हुए थे। वहीं चौकीदार अवधेश पासवान का बड़ा बेटा अभिनंदन घर के दरवाजे पर कुछ लोगों के साथ सो रहा था, तभी दो अज्ञात बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे और अभिनंदन  को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इधर घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि वारदात के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static