छोटे भाई के तिलक से पहले बड़े भाई की हत्या, घर के दरवाजे पर ही बदमाशों ने मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम
Monday, May 05, 2025-02:31 PM (IST)

Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले में छोटे भाई के तिलक की तैयारियों के बीच बड़े भाई की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिवार में कोहराम मच गया।
आज था छोटे भाई का तिलक समारोह
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान चोरकप गांव निवासी अभिनंदन पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है अभिनंदन पासवान के छोटे भाई का आज तिलक समारोह था। इसके लिए रविवार की रात दरवाजे पर सजावट के काम चल रहा था। इसी दौरान अभिनंदन पासवान अपने दरवाजे पर ही कुछ लोगों के साथ सो रहे थे।
इसी बीच बाइक सवार दो लोग पहुंचे और उन्होंने अभिनंदन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पिता अवधेश पासवान तिलौथू थाना में चौकीदार है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है