ट्रक की चपेट में आने से सास व नवविवाहित बहू की मौत, 10  दिन पूर्व हुई थी शादी, परिवार में मचा कोहराम

Tuesday, Apr 29, 2025-10:18 AM (IST)

Road Accident: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना अंतर्गत कैथवलिया के समीप ट्रक (Truck) की चपेट में आने से बाइक (Bike) सवार सास-बहू की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कैथवलिया के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणापुर यादवटोली निवासी नन्कू बैठा की पत्नी उषा देवी (45) एवं विकास कुमार की पत्नी सुनीता देवी (20) के रुप में हुई है। दोनों आपस सास एवं बहू थीं जबकि बाइक चला रहा विकास कुमार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर भागने लगा। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से डायल-112 की पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, विकास कुमार की शादी दस दिन पूर्व हीं हुई है। विकास की सास का चनपटिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विकास कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी एवं मां उषा देवी को बाइक पर पीछे बैठा कर घर से लौरिया के रास्ते चनपटिया आ रहे थे। इसी दौरान कैथवलिया चौक से चनपटिया के रास्ते में गैस गोदाम एवं निर्माणाधीन पुल के समीप डायवर्सन पर दोनों पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार दी। पीछे बैठी दोनों महिलाओं ने ट्रक के पहिए से दबकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारह विवेक दीप ने बताया कि दोनों सास-बहू के शव को जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक मझौलिया के चौलाभार निवासी झुन्नू सिंह को हिरासत में रखा है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static