खजूर की ताड़ी उतारने गए शख्स को सांप ने काटा, मौके पर तोड़ा दम; परिवार में मचा कोहराम

Saturday, Apr 19, 2025-02:44 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि गौसी अमनौर गांव निवासी विजय कुमार मांझी (36)बिश्वम्भर छपरा गांव में खजूर की ताड़ी उतारने गया था। जहां उसे एक सांप ने डस लिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static