गया में दुकानदार के मर्डर से मचा हड़कंप, दुकान में घुसकर बदमाश ने सरेआम सीने में उतार दी गोलियां और फिर.....
Saturday, Apr 12, 2025-02:37 PM (IST)

Gaya Crime News: बिहार के गया में बेखौफ बदमाश ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।
बदमाश ने दुकानदार के सीने में गोली मार हुआ फरार
मिली जानकारी के अनुसार, घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के महुएत गांव की है। मृतक शख्स की पहचान 42 वर्षीय पुत्र सुमिन्द्र साव के रूप में हुई है जो कि अपनी खुद की दुकान चलाते थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुमिन्द्र साव अपने दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक हथियारबंद युवक दुकान में घुसा और सुमिन्द्र साव पर फायरिंग कर दी। गोली सुमिन्द्र साव के सीने में लगी। जिससे मौके पर ही दुकानदार सुमिन्द्र साव ने दम तोड़ दिया। वहीं अपराधी गोली मारकर मौके से भाग गया। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया।
इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।