घरेलू विवाद में कातिल बना पति! गड़ासे से काटकर की पत्नी की निर्मम हत्या...मची चीख-पुकार
Saturday, Apr 19, 2025-11:28 AM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर घरेलू विवाद में पति ने गड़ांसा से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या (Husband killed wife) कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गड़ासे से कई वार कर की पत्नी की हत्या
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया तांतो टोला का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका उक्त गांव निवासी विकास कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी थी। बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर पति- पत्नी में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि विकास कुमार ने गुस्से में आकर घर में रखे गड़ासे से कई वार कर पत्नी की हत्या कर डाली।
आरोपी बच्चों को लेकर फरार
इधर, सूचना पर बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) कुमार संजय, डायल 112 एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या करने के बाद आरोपित पुत्री शिवानी एवं पुत्र शिवम को लेकर फरार हो गया है।
एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में उपयोग किया गड़ासा जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।