बिहार में सातवीं कक्षा के छात्र की निर्मम हत्या! रात को मकान की पहरेदारी कर रहा था...सुबह बगीचे में मिला शव; मची चीख-पुकार

Wednesday, Apr 09, 2025-12:56 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर सातवीं के छात्र की गला दबाकर निर्मम हत्या कर (Student Strangulated To Death) दी गई। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बगीचे में मिला शव

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गांव का है। मृतक बच्चे की पहचान महुआवा गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार (12) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र चौधरी, चीनी मिल रोड में श्याम सुंदर प्रसाद के नवनिर्मित मकान में पहरेदारी करता था। मंगलवार को वह और उसका पुत्र सत्यम नरकटियागंज सब्जी बेचने गए थे। सब्जी बेचने के बाद घर लौटने के दौरान देर शाम वीरेन्द्र ने सत्यम को मकान की पहरेदारी को लेकर उसे वहीं छोड़ दिया और वह घर चला गया। इसके बाद बुधवार सुबह सत्यम का शव बगीचा से बरामद किया गया है।

इलाके में फैली सनसनी

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर चीनी मिल धूमनगर यार्ड से सटे एक बगीचा से एक किशोर का शव बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि सत्यम की हत्या गला दबाकर की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static