बिहार के छपरा में 18 साल के लड़के की निर्मम हत्या! चंवर से इस हालत में मिली लाश।। Chhapra Crime News
Thursday, Apr 10, 2025-04:10 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम के वार्ड नंबर 44 पश्चिमी रौजा मोहल्ला के समीप चंवर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार (18) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि वर्ष 2024 में मोहल्ला के कुछ लोगों ने प्रिंस का अपहरण कर लिया था, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उसे मुक्त किया गया था। इस मामले में व्यवहार न्यायालय छपरा में मुकदमा चल रहा है। सम्भवत: उन्हीं लोगों के द्वारा प्रिंस की हत्या कर दी गई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।