Chhapra News: छपरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

Saturday, Mar 29, 2025-06:23 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मढ़ौरा, नगरा, खैरा, तरैया तथा एकमा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों के अलावा चोरी का सोना खरीदने वाले एक सुनार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मढ़ौरा थाना पुलिस ने वहेरवां गाछी के पास विशेष वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान अमनौर की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग वाहन जांच देख कर मोटरसाइकिल घुमा कर भागने लगे। जिसका पीछा पुलिस ने कर जब उन्हें पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे अवैध हथियार तथा स्मैक अपने साथ लेकर चल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी में अवैध हथियार, गोली, स्मैक सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि उनके द्वारा मढ़ौरा नगरा खैरा तरैया तथा एकमा थाना क्षेत्र में लूट पाट की घटना को अंजाम देने के साथ ही लूटे गए सोने के आभूषण को नगर थाना क्षेत्र के एक सुनार को बेचा गया है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त सुनार को 37 ग्राम पिघले हुए सोने के साथ गिरफ्तार किया गया।  
                   
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के, प्रभुनाथ नगर, टांड़ी गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह उर्फ काली सिंह, इसुआपुर थाना क्षेत्र के संयासी गांव निवासी सिट्टू सिंह तथा नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ला निवासी सागर सोनी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा के साथ ही आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static