Chhapra Crime News: नहर के किनारे अपराध की नीयत से खड़े थे 2 बदमाश, पुलिस ने छापा मारा तो....
Saturday, Mar 22, 2025-06:36 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र से पुलिस (Bihar Police) ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार (Criminal Arrested With Weapon) किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि अरवा गांव में नहर के किनारे कच्ची सड़क पर एक मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी अपराध की नीयत से खड़े हैं। सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर छापामारी शुरू कर दी। जिसके कारण एक अपराधी मोटरसाइकिल सहित भाग निकला, जबकि दूसरा अपराधी खेत की तरफ भाग रहा था, जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर चमारी गांव निवासी विकेश कुमार के रूप में की गयी है। उसके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(4)/310(5) तथा 25(ए-बी/)/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।