Chhapra Crime News: छपरा में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए 2 युवक, इलाज के दौरान 1 की मौत; जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Mar 13, 2025-03:54 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है।       

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि बुधवार की देर रात को ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी बाबू राजा (21) तथा उसका चचेरा भाई हसन अली पड़ोसी के साथ हुई चाकूबाजी की घटना में घायल हो गया था। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बाबू राजा को बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया था। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static