Crime News: छपरा में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, हादसा या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस
Thursday, May 08, 2025-02:05 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड के मांझी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
राजकीय रेल थाना छपरा जंक्शन के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने मांझी स्टेशन और नदी पुल के मध्य रेलवे लाइन पर एक युवक का शव देखकर इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने वहां मौजूद ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।