वाल्मीकि नगर: साधु-साध्वी की निर्मम हत्या से सनसनी, मंदिर से मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Apr 24, 2025-09:54 PM (IST)

चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के धनहिया रेता स्थित शिव मंदिर में रहने वाले साधु बुधन महतो और उनकी पत्नी साध्वी भगवती देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दोहरी हत्या पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली बन गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

सुबह से लापता, रात में मिले शव

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सुबह से ही साधु और साध्वी लापता थे। जब देर रात तक वे मंदिर नहीं लौटे, तो ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान साध्वी का शव मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में और साधु का शव लगभग 500 मीटर दूर गंडक नदी में बरामद हुआ। दोनों शवों की स्थिति से यह साफ जाहिर होता है कि उनकी हत्या क्रूरता से की गई है।

धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय थे दोनों

मृतक दंपति वर्षों से मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे और गांव में धार्मिक आयोजनों से जुड़े रहते थे। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के इलाके में छानबीन शुरू की।

पुलिस को नहीं मिला कोई ठोस सुराग

SDPO कुमार देवेंद्र ने पुष्टि की है कि यह हत्या का मामला है और हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

धार्मिक स्थल पर हत्या से डरे लोग

धार्मिक स्थल पर साधु-साध्वी की इस तरह निर्मम हत्या से इलाके के लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है। हत्या की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हर संभावना पर जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static