डबल मर्डर से थर्राया Bagaha, बेखौफ बदमाशों ने साधु-साध्वी की बेरहमी से ली जान; जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Apr 24, 2025-03:18 PM (IST)

Bagaha Double Murder News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां साधु और साध्वी को बेरहमी के साथ मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। वहीं इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत कायम हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बगहा के वाल्मिकीनगर के ठाड़ी गंडक रेता की है। मृतकों की पहचान साधु बुधन महतो और उसकी साध्वी पत्नी भगवती देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साधु और उसकी साध्वी पत्नी कुटिया में रहते थे जहां दोनों पर बदमाशों ने हमला कर दिया और बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया।
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।