बिहार के छपरा में लापता 3 साल के मासूम का खेत में मिला शव, मचा हड़कंप।। Chhapra Crime News
Sunday, Mar 09, 2025-01:57 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की खैरा थाना की पुलिस ने खेत से एक बच्चे का शव बरामद (Child's body found) किया है। वहीं, बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि तकिया गांव निवासी जितेंद्र राय का पुत्र आशिक कुमार (03) शनिवार से अपने घर से गायब हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इस मामले में खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त बच्चे का शव एक खेत में देखकर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। डॉग स्क्वायड और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम ने घटनास्थल पर जांच की है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Patna Crime News: पटना में महिला की गोली मारकर हत्या, प्याज के खेत में मिला शव; इलाके में मचा हड़कंप
