मां सो रही थी, तभी खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरा डेढ़ साल का मासूम, दर्दनाक मौत
Friday, Apr 25, 2025-12:05 PM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पानी से भरी बाल्टी में डूबने से एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की हरपुर बलड़ा गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान हरपुर बलड़ा के रहने वाले पंकज महतो के डेढ़ साल के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर मां अपने बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी। इसी बीच बच्चा अचानक से उठकर आंगन में चला गया।
खेलते-खलते बच्चा पानी से भरी बाल्टी के पास जा पहुंचा। इस दौरान अचानक वह बाल्टी में गिर गया। जब परिजनों की नजर पानी में गिरे बच्चे पर पड़ी तो वह आनन-फानने में उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।