बिहार के छपरा में दर्दनाक हादसा, चंवर के पानी में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत; खेलने के दौरान हुआ हादसा
Sunday, Apr 20, 2025-11:21 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चंवर के पानी में डूबकर एक बच्चा सहित दो लोगों (2 Children Died) की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जटुआ गांव निवासी ओमप्रकाश राय की पुत्री सोनाली कुमारी (11) एवं भूपेंद्र महतो का पुत्र रूपेश कुमार (09) खेलने के दौरान गांव के समीप से गुजर रहे चंवर के पानी में चला गया। जहां गहरे पानी में चले जाने से उन दोनों की डूबकर मौत हो गई। जब तक उन्हें पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।