छपरा में दर्दनाक हादसा, वाहन से बचने की कोशिश में पलटा ई-रिक्शा...चालक की मौत, 2 लोग घायल
Friday, Apr 18, 2025-11:43 AM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में गुरुवार को ऑटो रिक्शा के पलट जाने से चालक की मौत हो गई, तथा दो लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गड़खा से एक ऑटो रिक्शा जिला मुख्यालय छपरा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर एक वाहन से बचने की कोशिश में ऑटो रिक्शा गड्ढे में पलट गई। इस घटना में चालक की मौत हो गई, तथा दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र निवासी दशरथ मांझी के पुत्र मनोज मांझी (45) के रूप में की गयी है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल तथा घायल को इलाज के लिए गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।