दर्दनाक हादसा... गंगा स्नान के दौरान 3 युवक गहरे पानी में डूबे, 2 की मौत
Thursday, Apr 17, 2025-11:05 AM (IST)

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है जहां गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए। जिनमें से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक को सुरक्षित बचा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। मृतकों की पहचान गौरव कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक स्नान करने के लिए गंगा नदी में उतरे। नहाने के क्रम तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। वहीं युवकों को डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने गोताखोरों को बुलाया और एक युवक को डूबने से बचा लिया जबकि दो युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची, जहां गंगा नदी में डूबे एक युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।