दर्दनाक हादसा : नशे में धुत चाचा-भतीजे ने चाय की दुकान में घुसाई पिकअप,  4 लोगों को रौंदा, 2 की मौत... 2 घायल

Wednesday, Apr 09, 2025-08:54 AM (IST)

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक नशे में धुत चाचा-भतीजे ने तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप चाय की दुकान में घुसा दी और चार लोगों को कुचल डाला। घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नशे में धुत चाचा भतीजे को सीखा रहा था गाड़ी चलाना

मिली जानकारी के अनुसार, मामला मधुबनी के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के कोरय्या गांव का है। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय मोहम्मद शफीक और 77 वर्षीय मोहम्मद तस्लीम के रूप में की गई है जबकि घायलों की पहचान मो. जफीर और  मोहम्मद हुसैनी के रूप में हुई है। वहीं गाड़ी चालक की पहचान मोहम्मद छोटे के रूप में हुई है जो अपने भतीजे मोहम्मद अतीक को गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण दे रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों चाचा भतीजे नशे की हालत में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। इसी क्रम में गाड़ी एक चाय की दुकान के अंदर घुसा दी, जहां अंदर बैठकर चाय पी रहे लोगों को अपनी गाड़ी से रौंद दिया, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है।


इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने मृतक लोगों की परिजनों की शिकायत पर वाहन चालक मोहम्मद छोटे को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static