बिहार में दिल दहला देने वाला हादसा, कंबाइन मशीन की चपेट में आने से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत: मची चीख-पुकार

Tuesday, Apr 01, 2025-05:32 PM (IST)

Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पर कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से दो महिलाओं (Two Women Were Cut By Harvester Machine) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

गेहूं की कटाई के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गभिरार गांव की है। मृतकों की पहचान श्यामा महतो की पत्नी चंपा देवी और मनोज साह की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं गेहूं की फसल काट रही थी। इसी दौरान कंबाइन हार्वेस्टर मशीन भी गेहूं की कटाई कर रही थी, तभी दोनों महिलाएं मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static