ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार, बालू विवाद में दो सगे भाई समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, मच हई चीख पुकार

Saturday, May 24, 2025-10:54 AM (IST)

Triple Murder in Bihar: बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो सगे भाई समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रिपल मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

गिट्टी-बालू बेचने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को अहियापुर गांव निवासी सुनील यादव (52) और उसके भाई विनोद यादव (48) का गांव के कुछ लोगों के साथ गिट्टी-बालू बेचने को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार अहले सुबह नहर के समीप अपराधियों ने सुनील यादव और उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में सुनील यादव, विनोद यादव और वीरेन्द्र यादव (65) की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( सदर) धीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए एक विशेष टीम का गठन कर घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस को शक है कि हमलावर अब भी आसपास ही छिपे हो सकते हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static