शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार 2 युवक, अनियंत्रित ट्रक ने ले ली जान, परिवार में मची चीख-पुकार
Friday, May 23, 2025-12:32 PM (IST)

Road Accident: बिहार में सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। दरअसल, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
शादी समारोह से वापस लौट रहे थे दोनों
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसहियां गांव निवासी शत्रुध्न प्रसाद का पुत्र रूपेश कुमार (21) और उमेश प्रसाद का पुत्र अंशु कुमार (21) गुरूवार की रात मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पासवान टोला के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।