बिहार के छपरा में दर्दनाक हादसा, खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चों की गई जान...मची चीख-पुकार

Tuesday, May 20, 2025-10:58 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड के गोदना स्टेशन के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत (Two Innocent Children Died) हो गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गोदना स्टेशन के समीप रेलवे द्वारा किसी कार्य के लिए गड्ढा खोदा गया था। काम खत्म होने के बाद भी उसे बंद नहीं किया गया था। सूत्रों ने बताया कि जिले के नयका बस्ती निवासी चंदन कुमार का पुत्र अनिरुद्ध कुमार (04) एवं इंद्रदेव बिंद का पुत्र सीटू कुमार (06) खेलने के दौरान गड्ढे में गिर गए, जिसकी तलाश उनके परिजनों द्वारा की जा रही थी। तलाश के दौरान परिजनों ने दोनों के शवों को पानी भरे गड्ढे में तैरता देख उसे निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static