ड्राइवर को आई नींद, पलक झपकते ही फुटपाथ पर चढ़ी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा; मची चीख-पुकार
Tuesday, May 06, 2025-04:46 PM (IST)

Road Accident: बिहार के लखीसराय से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक स्कॉर्पियो असंतुलित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सूर्यगढ़ा बाजार में पब्लिक हाई स्कूल के मछली बाजार के पास की है। मृतका की पहचान सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर निवासी मनोज शर्मा की 12 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी के रूप में हुई। वहीं घायलों में मनोज शर्मा की पत्नी रजनी देवी (35 वर्ष) और 14 वर्षीय बेटा सुजल कुमार शामिल है।
बताया जा रहा है कि तीनों लोग फुटपाथ से जा रहे थे तभी एक स्कॉर्पियो असंतुलित होकर सड़क के पश्चिम दिशा में फुटपाथ पर चढ़ गई और तीनों लोग स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। इस हादसे में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया, जहां से रजनी देवी को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। साथ ही स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।