सगाई के 2 दिन बाद प्रेम कहानी का अंत! सड़क हादसे में प्रेमी-प्रेमिका की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
Tuesday, Apr 22, 2025-06:42 PM (IST)

Hajipur Road Accident: बिहार के पटना-हाजीपुर के बीच महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार प्रेमी-प्रेमिका को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की 2 दिन पहले ही सगाई हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, घटना हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 18-19 के पास की है। मृतकों की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव और सीतामढ़ी जिले की मिर्चीवारा निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है। दोनों पटना की एक निजी कंपनी में पिछले एक वर्ष से साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। अभी दो दिन पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। बताया जा रहा है कि आरती को अपने घर सीतामढ़ी जाना था। मंगलवार को आदर्श अपनी मंगेतर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार प्रेमी-प्रेमिका को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।