स्टेशन बना शादी का मंडप: प्रेमी ने सरेआम भरी प्रेमिका की मांग, मच गया हंगामा
Sunday, Apr 20, 2025-10:04 PM (IST)

भागलपुर, बिहार: रविवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने फिल्मी अंदाज़ में प्रेमिका की मांग भर दी। यह पूरी घटना उस समय घटी जब लड़की अपनी मां और भाई के साथ ट्रेन से साहेबगंज जा रही थी। युवक भी उसी ट्रेन में सवार था और जैसे ही ट्रेन भागलपुर स्टेशन पर रुकी, उसने लड़की को नीचे उतारा और स्टेशन के बाहर जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।
घटना के बाद लड़की के परिवार वालों ने जोरदार विरोध किया, जिससे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।
प्रेम या जिद? मामला उलझा
प्रेमिका, जो बरियारपुर की रहने वाली है, का कहना है कि उसकी सूरज नामक युवक से जान-पहचान केवल चार महीने पुरानी है। वहीं युवक का दावा है कि वे पिछले छह सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान एक कोचिंग संस्थान में हुई थी और वहीं से रिश्ता शुरू हुआ।
जबरन ट्रेन से उतारकर भरी मांग
मिली जानकारी के अनुसार, जब लड़की ट्रेन से अपनी मां और चचेरे भाई के साथ निकली, सूरज उसका पीछा करता हुआ उसी ट्रेन में चढ़ गया। जैसे ही ट्रेन भागलपुर स्टेशन पर रुकी, सूरज ने जबरन लड़की को ट्रेन से नीचे उतारा और स्टेशन परिसर में मांग भर दी। इस नजारे को देखकर लड़की के परिजन स्तब्ध रह गए और हंगामा शुरू हो गया। लड़की की मां को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। अब देखना होगा कि यह मामला प्रेम विवाह में तब्दील होता है या कानूनी पेंच में उलझ जाता है।