दर्दनाक हादसा! देर रात अचानक घर में लगी आग, दंपति की जलकर मौत; मची चीख-पुकार
Thursday, May 01, 2025-12:20 PM (IST)

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल यहां आग की चपेट में आने से एक बजुर्ग दंपति की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद गांव की है। मृतक दंपति की पहचान 70 वर्षीय लखन सहनी और उनकी पत्नी 65 वर्षीय पूरनी देवी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति घर में सोए हुए थे। इस दौरान पूरे घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर ही निकल सके और आग की लपटों की चपेट में आने से जिंदा जल गए। इस तरह इस भयानक हादसे में दोनों की जान चली गई। हालांकि आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। आगलगी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि घटना को किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है।