शादी से लौट रहे युवक के साथ दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; हुई मौत
Thursday, Apr 24, 2025-04:01 PM (IST)

Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वहीं इस घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।
शादी समारोह से वापस लौट रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में बसौना मोड़ के पास का है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय युवक मिथुन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक युवक बुधवार रात बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहीं जब सुबह वापिस लौट रहा था तो रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।