शादी में फरमाइशी गाना न बजाने पर बवाल, लड़के वालों ने वधू पक्ष के एक युवक को मारा चाकू...मची चीख-पुकार
Wednesday, Apr 30, 2025-01:52 PM (IST)
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र बारात में फरमाइशी गीत गाने को लेकर हुए विवाद में वर पक्ष के लोगों ने वधू पक्ष के एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि टैकनिवास देवरिया गांव में आई बारात में देर रात को फरमाइशी गाने को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में वर पक्ष के लोगों ने वधू पक्ष के युवक रोहित कुमार गुप्ता को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

