बहन की शादी से एक दिन पहले 3 भाइयों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचला, घर में मची चीख-पुकार

Monday, May 05, 2025-11:12 AM (IST)

Hajipur Road Accident: बिहार के वैशाली जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बहन की शादी से पहले तीन भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिस घर में शादी की खुशियां होनी थी, वहां चीख-पुकार मच गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार को हाजीपुर-महनार मेन रोड पर हुआ। मृतकों की पहचान सोनू कुमार, राजीव कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू की बहन की आज सोमवार को बारात आने वाली थी। रविवार को मड़वा की रस्म हो रही थी। वहीं भोज की तैयारी के लिए सोनू अपने दो चचेरे भाईयों के साथ बाइक से दही लेने बाजार गया था। वहां से लौटते समय चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। 

इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इधर तीनों भाइयों की मौत के बाद बहन की शादी रोकनी पड़ी। गांव में मातम का माहौल पसर गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static