बहन की शादी में चाचा ने की लड़के वालों से बहस... गुस्से में भाई ने सीने में कैंची गोदकर मार डाला; मची चीख-पुकार
Friday, May 09, 2025-01:40 PM (IST)

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर भतीजे ने अपने चाचा की कैंची गोदकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
शादी समारोह में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान भदई निवासी 61 वर्षीय दिलीप राम के रूप में हुई है। घटना बुधवार की रात 2 से 3 बजे की है। बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतक दिलीप राम के बड़े भाई ब्रह्मदेव राम की बेटी की शादी थी। बारात आई और फिर शादी में दूल्हा द्वारा फीता काटने की एक रस्म निभाई जा रही थी। तभी लड़के वालों की तरफ से पैसे मांगे जा रहे थे। इसी दौरान लड़की के चाचा और लड़के वालों में बहस हो गई। यह बात लड़की के भाई रजनीश को पसंद नहीं आई और उसने शादी समारोह में अपने चाचा की सीने में कैंची गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रजनीश भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपी भतीजे रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
.